अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार को हुई गर्मागरम बहस को पूरी दुनिया ने देखा। ओवल ऑफिस में करीब 15 मिनट तक तेज आवाज में हुई बातचीत को लेकर अमेरिका के राजनीतिक गलियारों से लेकर वैश्विक मीडिया तक में चर्चा जारी हैं। साथ ही इस बहस के बाद आगे यूक्रेन का भविष्य क्या होगा, इसे लेकर भी राजनीतिक पंडितों की तरफ से संभावनाएं देखी जा रही हैं।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर वैश्विक मीडिया के मुताबिक इस बहस के राजनीतिक मायने क्या हैं? जेलेंस्की के ट्रंप का सामना करने के फैसले का यूक्रेन के भविष्य पर क्या असर होगा? इसके अलावा रूसी मीडिया ने ट्रंप-जेलेंस्की की बहस पर क्या कहा है? यूरोप की मीडिया ने मुद्दे पर क्या राय दी है?
(i). न्यूयॉर्क टाइम्स
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के रिश्ते में जबरदस्त गिरावट है। ट्रंप का आक्रामक रवैया और जेलेंस्की के लिए कठोर शब्दों ने दोनों देशों के बीच युद्ध के तीन साल के रिश्तों को खराब किया। दोनों नेताओं के बीच बातचीत दुनिया के सामने एक 'चिल्लाने के मुकाबले' (शाउटिंग मैच) की तरह ज्यादा लगी। यह ट्रंप के उस नजरिए की परिचायक है, जिसके तहत वह रूस से अच्छे रिश्ते बनाने और पांरपरिक रिश्तों को जहां-तहां छोड़ देने के लिए यूक्रेन की बलि देने को भी तैयार दिखते हैं।