भोपाल में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। ये फैक्ट्री गोविंदपुरा में स्थित है। बताया जा रहा कि ये एक केमिकल फैक्ट्री है। जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे ये केमिकल फैक्ट्री स्थिति है। आग की लपटें 20 फीट ऊंची तक उठ रही हैं। आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। गोविंदपुरा स्थित इस फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी है इसका पता अभी नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि यहां पर केमिकल बनता था। फैक्ट्री के पास ही एक गाड़ियों का शोरूम भी है। पुलिस ने फैक्ट्री के आस-पास का इलाका खाली करा लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 15 से 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। फैक्ट्री में आग करीब एक घंटे से लगी हुई है। इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा सका है। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं। फैक्ट्री के चारों तरफ पुलिस और दमकल विभाग ने घेरा बना दिया है। फिलहाल लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई है। इस आग में कई वाहनों के जलने की बात समाने आ रही है। फैक्ट्री के अंदर ही जो वाहन खड़ थे उनमें आग लग गई है। फैक्ट्री में अंदर एक लोडिंग ऑटो और बाइकें खड़ी थीं।
भोपाल के गोविंदपुरा इलाके की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
