रीवा से इंदौर आ रही बस पर पथराव, बस में सवार इंदौर के यात्री की मौत


रीवा से इंदौर आ रही बस पर सोमवार देर रात जमकर पथराव हुुआ। बस की खिड़कियों के शीशे फूट गए। यह पथराव इंदौर के एक यात्री के लिए जानलेवा साबित हुआ। वह फिजियोथैरेपिस्ट था और रीवा में पदस्थ था। युवक अपने घर इंदौर आ रहा था, लेकिन घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में अन्य यात्रियों को भी पथराव के कारण चोटें आई है। पथराव करने वाले युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, माना जा रहा है कि बस आपरेटरों के आपसी विवाद के चलते यह पथराव हुआ। पत्थर बस चला रहे ड्रायवर पर किए गए थे। ड्रायवर सीट के पीछे बैठे यात्री हीरामणि वर्मा पर सिर पर पत्थर के कारण गंभीर चोट आई। उनके सिर से खून बहने लगा। हीरामणि को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव इंदौर पहुंचाया जाएगा।

30 यात्री सवार थे बस में

रीवा बस स्टेशन से रात को निकली बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस चोरहटा बाइपास से आगे बढ़ी तो बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बस के अगले हिस्से पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। अभी तक बस पर हमला करने वाले बदमाशों का सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खोज रही है,ताकि बदमाशों का सुराग लग सके।