गुना। भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त पुलिस अब गुना में ही शिकायतों की सुनवाई करेगी। शुरुआत 20 मार्च से हो चुकी है। इसके बाद महीने के हर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम गुना सर्किट हाऊस में आवेदकों की समस्या सुनेगी और उनका निराकरण भी तय वैधानिक प्रक्रिया से किया जाएगा।
दरअसल, भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की शिकायत करने के लिए आवेदक को अब तक ग्वालियर जाना पड़ रहा था। जिसकी वजह से कई आवेदक पहुंच नहीं पाते थे या फिर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने निर्णय लिया है कि ग्वालियर संभाग के प्रत्येक जिले में उनकी टीम अस्थाई बैंच लगाएगी। गुना जिले के नागरिकों को लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत करने का अवसर महीने के प्रत्येक दूसरे मंगलवार को मिलेगा। इस बार गुना जिले में 20 मार्च को लोकायुक्त के एसपी राजेश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में लोकायुक्त टीम सर्किट हाऊस में मौजूद रही। हालांकि लोकायुक्त के गुना में ही आकर शिकायतें सुनने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाने की वजह से महज 4 शिकायकर्ता ही सर्किट हाऊस पहुंचे हैं, लेकिन लोकायुक्त पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गुना जिले से बड़ी संख्या में शिकायकर्ता उनके सामने आएंगे और भ्रष्टाचारियों की पोल खोलते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। आपको बता दें कि लोकायुक्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारी या लोकसेवक द्वारा किसी वैध काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले में कार्रवाई की जाती है। अगर किसी लोकसेवक के बाद आय से अधिक सम्पत्ति है तब भी आम नागरिक व्हिसल ब्लोअर की रूप में लोकायुक्त पुलिस से प्रमाण सहित शिकायत कर सकते हैं।
अचानक क्यों गुना पहुंची लोकायुक्त पुलिस, जानिए क्या है वजह...
