गुना। गुना सहित आसपास के 6 जिलों में शासकीय स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को विषय का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान विषय के अध्यापन के दौरान बच्चों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का रोचक ढंग से उत्तर दिया और प्रायोगिक प्रशिक्षण के जरिए शिक्षकों की जिज्ञासा का समाधान किया गया।
गुना के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुना के अलावा अशोकनगर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया जिलों से आए शिक्षकों ने अलग-अलग सत्र में भाग लिया। प्रशिक्षण में मौजूद भौतिक विषय के विशेषज्ञ राजकुमार लिटोरिया ने बताया कि बच्चे अक्सर हेलिकॉप्टर कैसे उड़ता इस बारे में जानना चाहते हैं। इस प्रश्न का समाधान करते हुए लिटोरिया ने बताया कि जब हेलिकॉप्टर की पंखुड़ी वृत्ताकार क्षेत्र में गति करती है तो लंबवत बल लगता है और जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर ऊपर की ओर उठता है। एक ऊंचाई के बाद पंखुड़ी की गति को स्थिर कर इसे आगे की ओर बढ़ाया जाता है। एक रस्सी में नीचे वजन लटकार और ऊपर के हिस्सो को घुमाते हुए लिटोरिया ने विज्ञान के इस सिद्धांत को प्रायोगिक तरीके से समझाया। इसी तरह उन्होंने तरंग और अन्य सिद्धांतों की प्रायोगिक माध्यमों से रोचक जानकारी शिक्षकों को दी। मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण देने के तरीके से शिक्षक काफी उत्साहित नजर आए। विभागीय अधिकारियों ने भी लिटोरिया द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की प्रशंसा की है।