गुना शहर में पानी पुरी में मांस के टुकड़े निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी पुरी का सैंपल लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। बता दें कि गुना पीजी कॉलेज के सामने एक विक्रेता द्वारा करीब 25 वर्षों से पानी पुरी का ठेला लगाया जाता है। इस ठेले पर मिलने वाली पानी पुरी का जायजा लोगों को इतना पसंद आता है कि यहां रोजाना भीड़ लगती रहती है। शुक्रवार को महेश नामक एक ग्राहक पानी पुरी पीने के लिए पहुंचा था। पानी पुरी पीने के दौरान महेश ने अपने मुंह में कुछ अटपटा महसूस किया। गौर करने पर पता चला कि वह पानी पुरी के अंदर मांस के टुकड़े निगल रहा था। उपभोक्ता ने सबसे पहले ठेला संचालक को इस बारे में बताया और खाद्य सुरक्षा विभाग को भी फोन पर सूचना दे दी। विभाग की ओर से निरीक्षक नवीन कुमार जैन ने मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं। बताया जा रहा है कि अगर विक्रेता द्वारा झोल में मांस मिलाकर बेचने की पुष्टि होती है तो विभाग उसके खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज करवा सकता है।