गुना। गुना जनपद पंचायत के टोरिया गांव में मंदिर के लिए आरक्षित जमीन पर कुछ विशेष जाति वर्ग के लोगों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को आवेदन देकर भूमि को संरक्षित करने और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
टोरिया से आए ग्रामीणों ने बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर बताया कि गांव में एक शासकीय पहाड़ी को मंदिर के लिए आरक्षित किया गया है। इस जमीन पर कुछ साल पहले भी अतिक्रमण किया गया था, तब जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप देकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया था। लेकिन वही अतिक्रमणकारी अब दोबारा सक्रिय हो गए हैं, उन्होंने 8 टपरे भी इसी पहाड़ी पर बना लिए हैं। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों ने दोबारा जिला प्रशासन की मदद मांगी है। ग्रामीणों का कहना है कि राम टेकरी और मंदिर के लिए आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण होने की स्थिति में गांव में आए दिन विवाद होंगे, इसलिए जिला प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे ताकि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने से रोका जा सके।