गुना। शहर के प्रसिद्ध हनुमंता धाम मंदिर पर सावन मास के पावन अवसर पर प्रतिदिन के यजमानों के साथ 21 जुलाई से 18 अगस्त तक सार्वजनिक श्री रामचरित मानस पारायण अखण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
हनुमंता मंदिर पुजारी गुरुदयाल भार्गव, प्रदीप भार्गव ने बताया कि रामभक्त हनुमान का पूजन करने से लगभग समस्त देवी-देवताओं का पूजन हो जाता है। कलयुग में हनुमान की पूजा अपने मनोरथों को पूर्ण करने का सबसे प्रभावकारी और सरलतम माध्यम है। इसके साथ ही श्रावण मास में अखण्ड रामचरित्र मानस पाठ का आयोजन मंदिरों व घरों में कराने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। मंदिर समिति के मार्गदर्शक राजेंद्र सिंह सलूजा पूर्व विधायक ने बताया कि हनुमंता धाम पर बजरंग बली की स्वयंभू प्रतिमा है। कहा जाता है कि यह अपने आप प्रकट हुई है। यह प्रतिमा पहले एक विशाल पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर स्थापित थी। आनंद भार्गव ने वताया कि नगर के श्री हनुमंता धाम मंदिर पर 26वीं बार श्रावण मास पर पूरे माह भर सार्वजनिक श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन 21 जुलाई से 18 अगस्त तक शुरु हो रहा है जहां श्रद्धालुजन पहुंचकर रामायण पाठ करा सकते हैं। अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ कराने के इच्छुक प्रदुम्न सिंह सिकरवार, प्रकाश साहू, आनंद भार्गव, बाबा राजपाल, आनंद व्यास, गौरव सौरभ कुशवाह, प्रेम पाल, अर्जुन सिंह धाकड़, राजेश धाकड़, पर्वत सिंह धाकड़ से संपर्क कर रामायण पाठ करा सकते है। हनुमंता मंदिर परिवार के सदस्य आनंद व्यास ने बताया कि पारायण को लेकर एक बैठक का आयोजन संतोष साहू की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया रामायण को विराम हवन शांति पूर्णाहुति, भण्डारा का आयोजन 21 अगस्त को किया जाएगा।