गुना। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की सीएसआर योजना अंतर्गत कम्युनिटी हॉल चाचौड़ा में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 32 कान की मशीन, 19 ट्राईसिकल, 01 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 26 छड़ी 30 नी ब्रेस, 14 एल एस बेल्ट, 4 व्हीलचेयर, 03 कैलिपर, 1 सुगम्य केन, 32 कान की मशीन के लिए दिव्यांगों एवं वरिष्ठ जनों को चिह्नांकित गया।
इस अवसर पर एलिम्को टीम के डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. प्रणेश मिश्रा, सीएसआर कंसल्टेंट प्रतीक खंडेलवाल, रवि कुमार, अखिलेश यादव, पी एंड ओडीडी आरसी रामकिशन यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेंद्र व्यास जनपद पंचायत चाचौड़ा, खंड पंचायत अधिकारी बृजमोहन मीना, समग्र अधिकारी देवेंद्र किरार एवं समाज सेवी कालूराम सेन एवं नगर परिषद चाचौड़ा के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद पंचायत बमोरी में शिविर प्रांगण जनपद पंचायत बमोरी में 05 अगस्त को सुबह 10 बजे से कार्य पूर्ण होने तक आयोजित होगा।