मधुसूदनगढ़ मंदिर के ऐंगल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


गुना|  जिले की मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस द्वरा मंदिर परिसर की तारफेंसिंग के लिये रखे लोहे के ऐंगल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार कर 1.50 लाख कीमत के चोरी गये लोहे के ऐंगल बरामद किए हैं। दरअसल गत दिवस फरियादी रमेश लोधी निवासी ग्राम खैराड़ द्वारा अन्य ग्रामीणों के साथ जिले के मधुसूदनगढ़ थाने पर रिपोर्ट की गई थी कि खैराड़ गांव स्थित देवनारायण मंदिर परिसर की तारफेंसिंग के लिये उनके द्वारा लोहे के 28 ऐंगल कीमती 1.50 लाख रूपये खरीदकर मंदिर परिसर में रखे गये थे। जो 26-27 फरवरी 25 की रात में चोरी हो गये हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा ऐंगल चोरी में खैराड़ गांव के रघुवीर लोधी एवं रघनाथपुरा के निरपत लोधी पर संदेह व्यक्त किया गया। इसके बाद दोनों संदेहियों के विरूद्ध मधुसूदनगढ़ थाने में अप.क्र. 36/25 धारा 303(2), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मंदिर परिसर से ऐंगल चोरी के उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में दोंनो संदेहियों की सघनता से तलाश की गई और चंद घंटों बाद ही संदेही दोनों आरोपियों निरपत पुत्र गुलाब सिंह लोधी निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना मधुसूदनगढ़ एवं रघुवीर पुत्र रामभरोसा लोधी निवासी ग्राम खैराड़ थाना मधुसूदनगढ़ जिला गुना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा मंदिर परिसर से ऐंगल चोरी करना स्वीकार किया। जिससे पुलिस द्वारा प्रकरण में उन्हें गिरफ्तार कर जिनसे  प्रकरण में चोरी गये सभी 28 ऐंगल कीमती 1.50 लाख रूपये के बरामद किये गये एवं जिन्हें गत् दिवस न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव, उकावद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बीरेन्द्र परिहार, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, आरक्षक नीतेश भिलाला, आरक्षक आकाश सिकरवार एवं आरक्षक गजराज अनारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।