जमीनी विवाद में जान गंवाने वाले युवक की मौत पर मांगा मुआवजा


गुना। बमौरी ब्लॉक के विशनवाड़ा क्षेत्र में 7 जुलाई को सरकारी जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष की घटना के विरोध में एकता परिषद ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। संगठन ने इस घटना के दौरान जान गंवाने वाले गजानंद सहरिया के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की भी मांग की है। एकता परिषद का आरोप है कि दबंग व्यक्तियों द्वारा विशनवाड़ा के मजरा टोला आंकवारी में सहरिया परिवार पर हमला किया था। इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जबकि गजानंद सहरिया की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। परिषद ने मृतक के आश्रितों को सहायता राशि दिलाने की मांग करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन अधिकार अधिनियम के तहत लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बमौरी क्षेत्र में आदिवासी-सहरिया परिवारों के साथ इसलिए घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि कई वर्षों से जमीनों पर काबिज रहकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं। सरकारी जमीनों के दाम बढ़ गए हैं, जिनपर दबंग व्यक्तियों कब्जा करना चाहते हैं। इसी वजह से इस क्षेत्र में आए दिन विवाद हो रहे हैं।