गुना। यादव समाज द्वारा 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। भगवान के जन्मोत्सव को उत्साह के साथ मनाने और धार्मिक व पारम्परिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को गायत्री मंदिर परिसर में यादव समाज की बैठक रखी गई।
यादव समाज के जिला मीडिया प्रभारी विश्वीर सिंह यादव (मानपुर) ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को सुबह 11 बजे गायत्री मंदिर से चल समारोह शुरु होगा। इसके बाद हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार, मानस भवन आदि क्षेत्रों से हाते हुए लक्ष्मीगंज पहुंचेगा। यहां एक विशाल पाण्डाल में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रविवार को आयोजित हुई बैठक में समाज के हरिसिंह यादव, हरवीर सिंह यादव, रामकुमार यादव, बच्छराज सिंह, वीर बहादुर सिंह, मुंशी यादव, जगदीश सिंह, कल्याण सिंह, श्याम यादव, दुर्गेश सिंह, गंगाराम यादव, मलखान सिंह, रघुराज सिंह, रामकुमार पड़रिया, बलराम यादव, राजेश यादव, प्रीतम यादव, रामचरण सिंह, चंदन सिंह, लल्लो यादव, भीकम सिंह, मुंशी यादव आदि समाजबंधु मौजूद रहे। समाज के पदाधिकारियों ने जिले के सभी नागरिकों से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित चल समारोह और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।