गुना। गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने सम्पत्ति संबंधी अपराधों के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद किए गए चांदी के गहनों को अज्ञात बदमाशों ने राजस्थान के मनोहरथाना निवासी एक आभूषण विक्रेता की दुकान से चोरी किया था। इन गहनों को बदमाशों ने बीलाखेड़ी निवासी महिला के खेत में गाड़ दिया था। लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई और गहनों को खोदकर निकालकर जब्त कर लिया गया है।
इस बड़े मामले का खुलासा करने के लिए गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने शनिवार को पुलिस सभागार कक्ष में पत्रकार वार्ता बुलाई और पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने दावा किया कि 12-13 जून की रात में मनोहरथाना निवासी भंवरलाल अग्रवाल की आभूषण दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई थी। इस वारदात के दौरान बदमाश 54 किलो 300 किलोग्राम चांदी चोरी कर ले गए थे। इस वारदात के लगभग एक महीने बाद धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर ने सूचना दी थी कि राजस्थान में हुई चोरी का माल बीलाखेड़ी निवासी पारदी महिला सगुनबाई के खेत में दफनाया गया है। पुलिस बिना देरी किए बीलाखेड़ी पहुंची और मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर खुदाई की गई। जहां कपड़े की एक बड़ी पोटली में आधा क्विंटल से ज्यादा चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि इतने बड़े मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गुना एसपी ने दावा किया है कि आरोपी अज्ञात हैं, इसलिए उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।