गुना जिले में मानसून की आमद दर्ज हुए तकरीबन 17 दिन बीत चुके हैं। जिले के सभी 7 वर्षा मापी केंद्रों पर मौसम विभाग बारिश के आंकड़े पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। अब तक के सीजन का विश्लेषण करें तो ऐसा लगता है कि राघौगढ़ क्षेत्र में मानसून सबसे ज्यादा मेहरबान है। वहीं आरोन क्षेत्र में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है।
गुना जिले में 7 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक दर्ज हुए मौसम के आंकड़े बताते हैं कि संपूर्ण जिले में अब तक 258.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। यह आंकड़ा जिले की सामान्य बारिश का 38.3 प्रतिशत है। वहीं एक सीजन के दौरान 1053.5 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना जाता है। वर्षामापी केंद्रवार देखा जाए तो गुना में अब तक 234.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। बमोरी में 311.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। आरोन में सबसे कम 138.0 मिलीमीटर बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है। जबकि राघौगढ़ में सबसे ज्यादा 380.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। चांचौड़ा में 264.0 मिलीमीटर, कुंभराज में 268.0 मिलीमीटर और मक्सूदनगढ़ वर्षामापी केंद्र पर 215.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इस साल 7 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक हुई बारिश की तुलना बीते वर्ष 2023 से करने पर पता चलता है कि इस बार मानसून सामान्य से बेहतर है। क्योंकि बीते साल 2023 में 7 जुलाई तक जिले में 220.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। जबकि पूरे साल में 727.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसकी वजह से साल 2023 को मानसून के लिहाज से निराशाजनक वर्ष माना गया था। हालांकि इस बार मौसम विभाग ने औसत से अधिक बारिश दर्ज होने की संभावना जताई है।