गुना। नेशनल हाइवे पर स्थित जोगीपुरा टोल टैक्स पर मंगलवार रात बस चालक और टोल कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बीनागंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया। अगले दिन बुधवार को पुलिस ने टोल मैनेजर सहित 4 कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 10.30 बजे कमला ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 08 जेड सी 8924 जोगीपुरा टोल टैक्स क्रॉस कर रही थी। तभी टोल कर्मचारी विजय सेन और बस चालक बृजेश पुरी गोस्वामी के बीच मुंहवाद शुरु हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस ओवरलोड थी, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस चल रही थी। बस चालक बृजेश पुरी का दावा था कि उसने नियमानुसार ओवरलोड सवारी का टोल भी चुकता कर दिया, इसके बावजूद कर्मचारी उससे अभद्रता करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। उसकी मदद के लिए टोल टैक्स के अन्य कर्मचारी हरिओम यादव, कृष्णा और मैनेजर सोनू राजपूत भी पहुंच गए। जोगीपुरा टोल टैक्स पर काफी देर तक हंगामा होता रहा और यहां गुजरने वाले सभी बड़े कॉमर्शियल वाहन इस विवाद में कंूद पड़े। बाद में बीनागंज चौकी मौके पर पहुंची और मौके की नजाकत को देखते हुए बस चालक की जानकारी के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद टोल नाके पर आवागमन शुरु हुआ और दोनों ओर खड़े सैकड़ों वाहन अपने-अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ सके। हालांकि बुधवार को पुलिस ने टोल टैक्स मैनेजर सहित 4 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना का वीडियो बस में सवार कई यात्रियों ने अपने मोबाइल रिकॉर्ड किया, जो मंगलवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारी कई बार बिना वजह वाहन चालकों से विवाद करने लगते हैं।