गुना। स्वास्थ्य सुविधाओं और साफ-सफाई के मानकों को परखने के लिए शनिवार दोपहर बाद कायाकल्प अभियान की दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल गुना का विस्तृत भ्रमण किया। टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, रख-रखाव की व्यवस्थाओं और स्टाफ की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। हालांकि, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वच्छता की स्थिति उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली।
कायाकल्प टीम के सदस्यों ने अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी और लेबर रूम सहित तमाम वार्डों का सघन निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के रख-रखाव संबंधी गतिविधियों को देखा और ड्यूटी पर तैनात मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की जानकारी ली। टीम ने मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और व्यवहार के बारे में फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल में सफाई का स्तर संतोषजनक नजर नहीं आया। अस्पताल के कई कोनों और वार्डों में अटेंडरों के बैठने के लिए रखी कुर्सियों के बीच थूक के निशान और गंदगी दिखाई दी, जो संक्रमण नियंत्रण के लिहाज से गंभीर लापरवाही है। अस्पताल परिसर में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे दावों की पोल टीम के सामने खुलती नजर आई।
रिपोर्ट के आधार पर तय होगा स्कोर
निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने मीडिया से चर्चा में फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सदस्यों का कहना है कि वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स स्वास्थ्य संचालनालय को सौंपेंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल की रैंकिंग और कायाकल्प अवार्ड के लिए अंकों का निर्धारण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन और अस्पताल प्रबंधन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें टीम ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुना जिला अस्पताल में कायाकल्प टीम का औचक निरीक्षण