गुना। बूढ़े बालाजी के सकतपुर रोड इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक के पिता का डेढ़ महीने पहले निधन हो गया था, जिसकी वजह से वह तनावग्रस्त और दुखी चल रहा था। पिता की मौत का सदमा युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया और अंतत: उसने अपनी भी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक बूढ़े बालाजी क्षेत्र के सकतपुर रोड निवासी समीर मोहम्मद पुत्र सिराज मोहम्मद का शव उसके घर में बीती रात लगभग 8 बजे फंदे पर लटका पाया गया। घटना के वक्त समीर मोहम्मद की पत्नि और तीनों बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। युवक के शव को सबसे पहले एक रिश्तेदार ने फंदे पर लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक समीर पेशे से सिलाई मशीन का काम करता था। लगभग डेढ़ महीने पहले उसके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद समीर लगातार परेशान और तनावग्रस्त चल रहा था। परिजनों और रिश्तेदारों ने समीर को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका गम हल्का नहीं हो सका और आखिरकर समीर ने अपना भी जीवन समाप्त कर लिया। मंगलवार को मृतक समीर मोहम्मद के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।