गुना। शहर के एकमात्र प्रतिष्ठित आॅटोनोमस एवं नेक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त गांधी वोकेशनल आॅटोनोमस कॉलेज, गुना में नवरंग सिल्वर जुबली कार्यक्रम-2026 का समापन हुआ। महाविद्यालय की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित इस सांस्कृतिक एवं रचनात्मक महाकुंभ में विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक मंडल से अवधेश श्रीवास्तव, हरिशंकर विजयवर्गीय, ज्योति राठी, सीमा श्रीमाल, वंदना श्रीवास्तव और कृपांश श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में दिल्ली से पधारे विशिष्ट अतिथियों का भारतीय परंपरा के अनुसार पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। संबोधित करते हुए संचालक हरिशंकर विजयवर्गीय ने महाविद्यालय के संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि 25 वर्ष पूर्व यह संस्थान मात्र 32 विद्यार्थियों के साथ शुरू हुआ था, जो आज अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पण के बल पर मध्य प्रदेश के अद्वितीय महाविद्यालयों में शुमार है। सीमा श्रीमाल ने 25 साल पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। ज्योति राठी ने छात्रों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि कॉलेज उनके सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है वंदना श्रीवास्तव ने इस महोत्सव को संस्था की सशक्त पहचान बताया और सभी को शुभकामनाएँ दीं।
विद्यार्थियों की रचनात्मकता ने जीता दिल
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और सहयोगी स्टाफ के कठिन परिश्रम को दिया। अंत में प्रशासनिक प्रमुख अंकित मिश्रा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. रिचा शर्मा, अकाउंट हेड सपना सिंह समेत डॉ. रीमा शर्मा, सुनीता तिवारी, संध्या भार्गव, प्रिया शाह, उमेश शर्मा, आशीष अरोरा, आकाश दीप सक्सेना और अन्य स्टाफ सदस्य व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
गांधी कॉलेज: 32 छात्रों से शुरू हुआ सफर आज बना प्रदेश का गौरव