भैंस को लाठी मारने के शक में युवक और उसकी मां के साथ मारपीट


गुना। जामनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गजपुरा में भैंस भगाने को लेकर शुरु हुआ विवाद गंभीर मारपीट में तब्दील हो गया। 4 लोगों द्वारा युवक को उसके घर के बाहर जमकर पीटा गया। पीडि़त का आरोप है कि उन्होंने डायल-100 को सूचना दी थी, जो मौके पर पहुंची भी लेकिन आरोपियों ने पुलिस वाहन को भी नहीं बख्शा और उसपर जमकर लठ्ठ बरसाए हैं।
जानकारी के मुताबिक गजपुरा निवासी 23 वर्षीय राकेश भील 3 अगस्त को जंगल में अपनी भैंस चरा रहा था। तभी उसके पड़ोसी लाखन भील की भैंस अचानक भागने लगी, जिसे देखकर लाखन भील की पत्नि को संदेह हुआ कि राकेश ने भैंस को लाठी मार दी है। इस मामूली विवाद के बाद लाखन भील, अर्जुन भील, शिवराज भील और सुलतान भील राकेश के घर पहुंच गए और उसकी लाठियों से पिटाई करने लगे। आरोपियों ने राकेश की बुजुर्ग मां को भी बख्शा उसके साथ भी मारपीट की गई। राकेश भील का आरोप है कि उसने आरोपियों की पिटाई से बचते हुए डायल-100 को फोन लगाया था, जो मौके पर पहुंच भी गई। लेकिन डायल-100 में केवल चालक मौजूद था, जिसे देखकर आरोपियों ने वाहन पर लाठियों से हमला कर दिया। डायल-100 का चालक अपने आपको बचाते हुए मौके से भाग निकला और आरोपी राकेश को पीटते रहे। बाद में राकेश अपने परिजनों के साथ जामनेर थाने में पहुंचा, जहां उसकी एफआईआर दर्ज की गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायल-100 वाहन पर लाठी बरसाने और राकेश भील को मारपीट करने के आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।