गुना। जिले की कैंट थाना पुलिस ने जिला बदमाश आदेश का उल्लंघन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 8 जुलाई की रात में कैंट थाने को सूचना मिली थी कि जिले से जिला बदर किया गया रवि नरविरया निवासी सीताराम कॉलोनी अभी भगत सिंह कॉलोनी रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कैंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल भगत सिंह कॉलोनी रोड पर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची, जहां पर मुखबिर के बताए हुलिए खड़ा एक व्यक्ति को पुलिस को देखते ही वहां से खिसकने लगा, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम रवि पुत्र पदम सिंह नरविरया बताया। पुलिस के मुताबिक रवि नरवरिया को 14 मई को कलेक्टर ने राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा अशोकनगर की सीमा से भी दूर रहने के लिए आदेश जारी किए थे। इस आदेश की अवधि 6 माह थी। लेकिन जिला बदर बदमाश ने आदेश का उल्लंघन किया और तड़ीपार अवधि में घर शहर में घूमता हुआ पाया गया।