सड़क किनारे खड़ी यात्री बस में ट्रक ने पीछे टक्कर मारी, 3 की मौत


गुना। जिला मुख्यालय से से करीब 35 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर सड़क किनारे खड़ी यात्री बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में चालक सहित 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक अन्य यात्री ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी सामने आई है कि यात्री बस क्रमांक यूपी 78 जीटी 4347 सूरत से कानपुर जा रही थी। सुबह करीब 4.30 बजे गुना जिले के आवन क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर बस का टायर पंचर हो गया। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया और जैक लगाकर टायर बदलने लगा। बस रुकने पर कई यात्री नीचे उतरकर यहां-वहां टहलने लगे। इसी दौरान ब्यावरा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान बस के नीचे पहिया बदल रहे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस के आगे खड़े दो यात्री भी बस के नीचे आ गए, जिनमें से एक व्यक्ति ने तत्काल दम तोड़ दिया और बिहार निवासी यात्री रामराज को जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए राघौगढ़ अस्पताल भेजे गए। बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर यात्री गुजरात के अलग-अलग शहरों में स्थित कपड़ा और धागा मिलों में मजदूरी करते हैं, जो छुट्टियों के दौरान कानपुर सहित उत्तरप्रदेश में अपने घर जा रहे थे।