वरिष्ठ पत्रकार को धमकी देने के मामले में पत्रकारों ने दिया एसपी को आवेदन


गुना जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार को कॉलोनाइजर द्वारा धमकी दी गई है। इस घटनाक्रम के सामने आने पर जिलेभर के पत्रकारों में आक्रोश पनप गया है। गुरुवार को शहर के सर्किट हाऊस में जिले के अधिकांश पत्रकार एकत्रित हुए और घटनाक्रम की निंदा करने के बाद गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को शिकायती आवेदन दिया गया। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों ने धमकी देने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा बीते दिनों कुछ पत्रकारों के साथ सामने आई घटनाओं का भी जिक्र किया गया है। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराने और धमकी देने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।