जनसंपर्क कार्यालय से सेवानिवृतत्त हुए कौशल और सीताराम


गुना। जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ स्टेनोटायपिस्ट शांति कौशल और वाहन चालक सीताराम कुशवाह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए हैं। दोनों ही कर्मचारियों को जनसम्पर्क कार्यालय, कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों और जिले के पत्रकारों की मौजूद में समारोह पूर्वक विदाई दी गई।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय गुना में आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी बीएस मीना, उप संचालक अशोकनगर शरीफ मोहम्मद सिद्दीकी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और दोनों को ही जनसंपर्क परिवार का अभिन्न हिस्सा बताया। समारोह के दौरान वरिष्ठ नुरुल हसन नूर ने अपने चरि-परिचित अंदाज में शांति कौशल और सीताराम के नामों की व्याख्या करते हुए बताया कि किस तरह दोनों कर्मचारी रामायण के पात्रों से जुड़े हुए हैं। दोनों की कार्यशैली भी उतनी ही विनम्र है, जितनी कि जनसंपर्क जैसे महत्वपूर्ण विभाग में आवश्यक होती है। जिला जनसंपर्क अधिकारी बीएस मीना ने सीताराम कुशवाह और शांति कौशल के समय प्रबंधन, कार्यशैली की तारीफ करते हुए कुछ ऐसे संस्मरण सुनाए, जिनके बाद सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं। उप संचालक शरीफ मोहम्मद सिद्दीकी ने भी सीताराम कुशवाह और शांति कौशल के कार्यव्यवहार की प्रशंसा की।