गुना। शहर की सिसौदिया कॉलोनी क्षेत्र में पेंसिल खरीदकर लौट रहे 7 वर्षीय मासूम को एक बाईक चालक ने टक्कर मार दी। बालक गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय चिकित्सकों ने इंदौर रैफर किया है। बाईक सवार द्वारा मासूम बालक को टक्कर मारकर फरार होने की घटना से आहत परिजनों ने आरोपी की पहचान बताने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
पूरा मामला 12 जुलाई की दोपहर को सामने आया है। जब सिसौदिया कॉलोनी निवासी कुशांक उर्फ केशव समाधिया का 7 वर्षीय पुत्र दक्ष समाधिया घर के पास ही स्थित एक दुकान से पेंसिल खरीदकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान एबी रोड की ओर से बाइक सवार गुजरा और दक्ष को टक्कर मार दी। घटना की सूचना पड़ोसियों ने दक्ष के परिजनों को दी, जिसके बाद उसे सबसे पहले नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बालक के शरीर में कई फ्रेक्चर आए हैं और सिर में 12 टांके भी लगाने पड़े। फिलहाल दक्ष का इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने घटना की सूचना अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारियों को दे दी है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी या पहचान उजागर करने में मदद करने वाले व्यक्तियों को 10 हजार रुपए का इनाम भी परिजनों की ओर से घोषित किया जाएगा। एक मासूम बालक के साथ हुए हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश इसलिए पनप रहा है, क्योंकि आरोपी बच्चे की मदद करने की बजाए मौके से भाग गया। बालक के परिजनों के मुताबिक वे इंदौर से लौटने के बाद पुलिस से सम्पर्क करेंगे और आरोपी को तलाशकर उसे गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।