युवा संगम मेले में खेले युवाओं के चेहरे


गुना। बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार देने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा गुरुवार को जिला पंचायत रेस्ट हाऊस में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कई निजी और सरकारी कम्पनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए। वहीं रोजगार संबंधी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को 19 करोड़ से ज्यादा के हितलाभ भी वितरित किए गए। वहीं 7 कम्पनियों द्वारा 70 युवाओं को ऑफर लैटर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एमएसएमई विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में हर महीने रोजगार और स्वरोजगार मेला युवा संगम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आयोजन के लिए गुना जिले में महीने का चौथा बुधवार चुना गया है। लेकिन इस बार चौथे बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश होने की वजह से गुरुवार को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित कराया गया। युवा संगम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, वरिष्ठ नेता हरिसिंह यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष धरम सोनी बतौर अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा 953 हितग्राहियों को स्वीकृत संचालित रोजगार योजना के तहत 19 करोड़ 73 लाख रुपए के हितलाभ बांटे और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में एनआरएलएम की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकास मिशन योजना के तहत 106, उद्योग विभाग द्वारा 3, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 29, आदिम जाति विभाग की योजना से 2, लीड बैंक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 813 हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया है। युवा संगम में नवभारत फर्टिलाइजर, आईएलएफएस गेल, गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक, बालाजी सुरक्षा एजेंसी और एलाआईसी सहित कई कम्पनियों ने अपने स्टॉल लगाए और युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनकी योग्यता के मुताबिक ऑफर लैटर भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीणा ने किया। युवाओं को मप्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

निजी क्षेत्र की 7  कंपनियों द्वारा 70  युवाओं का किया चयन
निजी क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र की 7  कंपनियों द्वारा  युवक युवतियों का प्रारंभिक 70  युवाओं को ऑफर लेटर वितरण किया गया और अतिथियों द्वारा मौके पर टोकन के रूप में ऑफर लेटर का भी वितरण किया गया।