क्राईम बैठक में एसपी ने की अपराधों की समीक्षा


गुना। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा मीटिंग ली। गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। जिसमें एएसपी मानसिंह ठाकुर सहित पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारीगण एवं अन्य कार्यालयीन स्टॉफ मौजूद रहा। मीटिंग में एसपी श्री सिंहा द्वारा सभी थानों के कार्य की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिंहा द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा कर इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसमें धारा 107 बीएनएसएस (107 बीएनएसएस धारा के तहत न्यायालय को आपराधिक गतिविधियों से मिली संपत्ति को कुर्क करने का अधिकार है) की कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्र में चिन्हित किये गये अपराधियों की समीक्षा की गई।