गुना। गुना विधायक पन्नालाल शाक्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। गुना के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक द्वारा दी गई नसीहत छात्र-छात्राओं को बिलकुल पसंद नहीं आई है। एनएसयूआई ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कॉलेज के सामने ही विधायक पन्नालाल शाक्य का पुतला दहन कर दिया और माफी नहीं मांगने पर उनके घर का घेराव करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि रविवार को गुना पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक पन्नालाल शाक्य छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कह रहे थे। हालांकि उनके द्वारा दिए गए उदाहरण छात्र-छात्राओं को पसंद नहीं आए। उनके बयान की लगातार आलोचना हो रही है। इसी बीच कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई अध्यक्ष फलेशुराज सिसौदिया की अगुवाई में गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने कॉलेज के सामने ही नारेबाजी की और सत्ताधारी दल के विधायक पन्नालाल शाक्य का पुतला दहन कर दिया। आक्रोशित छात्र-छात्राओं चेतावनी दी है कि उनका विरोध तब तक शांत नहीं होगा, जब तक पन्नालाल शाक्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उसी परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे नाक रगड़कर माफी नहीं मांगेंगे। विधायक ऐसा नहीं करते हैं तो एनएसयूआई नयापुरा स्थित उनके आवास का घेराव करेगी। बताया जा रहा है कि पुतला दहन करने की जानकारी कैंट पुलिस को मिल चुकी है और छात्र-छात्राओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस रवाना भी हो गई, लेकिन कॉलेज पहुंचने से पहले ही एनएसयूआई ने विधायक के पुतला का दहन कर दिया।