गुना। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 27 फरवरी से हाईस्कूल परीक्षाएं शुरु कर दी गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया ने दल के साथ आरोन विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीईओ श्री सिसोदिया ने शासकीय उमावि पनवाड़ी हाट, अशासकीय आचार्य विद्यासागर उमावि आरोन, शासकीय उत्कृष्ट एवं कन्या उमावि आरोन, अशासकीय सेंट जॉर्ज उमावि आरोन तथा शासकीय मॉडल उमावि आरोन का निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक संचालित पायी गई। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ । श्री सिसोदिया ने केन्द्रों पर नकल की प्रवृत्ति रोकने, गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र पर ओ आर एस घोल तैयार रखने तथा परीक्षा केन्द्र पर साफ़ सफाई, शीतल पेय जल एवं कक्षों में प्रकाश व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला खेल अधिकारी, आसिफ़ ख़ान प्राचार्य और मनोज शर्मा नोडल खेल प्रशिक्षक सम्मिलित थे।
शुरु हुईं हाईस्कूल की परीक्षा, डीईओ ने किया निरीक्षण
.jpeg)