गुना/बीनागंज। नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज के चारणपुरा में स्थित फिल्टर प्लांट पर रखे ट्रांसफामर और 33 केवी लाइन को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद नगर के सभी 15 वार्डों में पूरी तरह पेयजल सप्लाई बाधित हो गई और लोगों को बारिश के सीजन में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। इस मामले में नगर परिषद ने तत्काल एक्शन लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। नगर परिषद की ओर से पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि इस तरह का कृत्य जानबूझकर नागरिकों को परेशान करने के लिए किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात लगभग 12 बजे नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि नगर में पेयजल सप्लाई करने वाले चारणपुरा प्लांट की भारी-भरकम डीपी को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिल्टर प्लांट पर बिजली व्यवस्था के लिए 33 केवी की लाईन पहुंचाई गई है उसे भी नुकसान पहुंचाया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ सक्रिय हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पावर प्लांट पर बिजली सप्लाई ठप होने की वजह से गुरुवार सुबह नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा सकी। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता प्रदीप नाटानी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और सीएमओ को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मौके पर ट्रांसफामर का एक हिस्सा अपनी मूल मशीन से काफी दूर जाकर मिला है। नगर परिषद अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि यह कृत्य जानबूझ किया जाना प्रतीत हो रहा है, इसलिए पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए। हालांकि नगर परिषद द्वारा नागरिकों को पेयजल संकट से उबारने के लिए देर शाम तक वैकल्पिक साधनों से पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराई गई।