गुना। ग्वालियर संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हर पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के संबंध में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने युवाओं के पंजीकरण पर विशेष जोर दिया।
संभाग आयुक्त ने कहा कि सामान्यत: 18 वर्ष की आयु के छात्र स्कूलों में 12वीं कक्षा या कॉलेजों में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत होते हैं। इन युवाओं को जागरूक करने और उनका नाम जोड़ने के लिए शिक्षण संस्थानों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र युवा पंजीकरण से वंचित न रहे, इसके लिए संबंधित प्राचार्य और संस्थानों के साथ समन्वय कर कैंप आयोजित हों। विवाह के उपरांत स्थान परिवर्तन करने वाली महिलाओं का सत्यापन कर उनके नाम नई जगह की सूची में जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। मतदाता सूची जितनी त्रुटिरहित और व्यवस्थित होगी, लोकतंत्र की बुनियाद उतनी ही मजबूत होगी। श्री खत्री ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि बीएलए के कर्तव्यों और दायित्वों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
जिले का वर्तमान चुनावी आंकड़ा
अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने पीपीटी के माध्यम से वर्तमान स्थिति साझा की। जिले का इलेक्टोरल जेंडर रेशियो 914.79 है। मतदाता जनसंख्या अनुपात 57.08 दर्ज किया गया है। वर्तमान में 4 ईआरओ और 26 एईआरओ पुनरीक्षण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। मैपिंग का 98.82 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग
संभाग आयुक्त ने कहा कि निदेर्शों को निचले स्तर तक पहुँचाने के लिए गूगल मीट या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। इस बैठक में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिले के समस्त एसडीएम और विभिन्न राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
18 वर्ष की आयु वाले युवाओं के नाम जोड़ना पहली प्राथमिकता: कमिश्नर