अंबेडकर चौराहे पर नशे में धुत बोलेरो चालक ने बाइक को मारी टक्कर


गुना। शहर के व्यस्ततम अंबेडकर चौराहे पर शनिवार को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन हादसे के बाद नशे में धुत बोलेरो चालक ने गलती मानने के बजाय पीड़ित और राहगीरों से बहस करना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम ककराई निवासी रविंद्र रघुवंशी अपनी मोटरसाइकिल से घरेलू सामान खरीदने के लिए गुना शहर आया था। जैसे ही वह अंबेडकर चौराहे के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी सटीक थी कि रविंद्र गिरते-गिरते बचा। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन से उतरा और पीड़ित से उलझने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक अत्यधिक शराब के नशे में था और वह रविंद्र से बहस करते हुए कह रहा था कि- लगी तो नहीं है, गिरे तो नहीं हो, फिर क्या बात है। चालक का यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर हुजूम लग गया। बीच सड़क पर हंगामा बढ़ता देख सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और बोलेरो वाहन सहित उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अब चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच कर रही है। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ समय के लिए चौराहे पर यातायात भी प्रभावित हुआ।