जिला अस्पताल में मरीजों के पलंग पर टपक रहा पानी, हो रही परेशानी


गुना। जिलेभर में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बाद सरकारी भवनों की जर्जर हालत सामने आ गई है। शिक्षा संस्थाएं बैठने योग्य नहीं बची हैं, छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। वहीं अब जिला अस्पताल में भी में छत से पानी टपकने की वजह से मरीजों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल परिसर के कई वार्डों में छत से लगातार बूंदें टपक रही हैं, जिसकी वजह से मरीज या तो बार-बार अपना पलंग खिसका रहे हैं या फिर उन्हें बर्तन रखकर पानी से बचना पड़ रहा है। इस तरह के हालात अस्पताल के अस्थि रोग वार्ड और मुख्य गैलरी में देखने को मिल रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों से लगातार पानी टपक रहा है। अस्थि रोग वार्ड में ऑपरेशन के बाद भर्ती हुए मरीजों को बार-बार अपना पलंग एक जगह से दूसरी जगह रखना पड़ा। ऐसे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो अपने बिस्तर से उठ नहीं सकते हैं। उनके परिजनों द्वारा उन्हें सहारा दिया जा रहा है। लगातार पलंग पर पानी टपकने के बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि जिला अस्पताल में पानी टपकने का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। पुरानी इमारत के कई वार्डों में हर साल तरह की परिस्थिति बनती है, जिसका स्थाई समाधान अब तक नहीं हो सका है। अस्पताल की छत से पानी टपकने के चलते केवल मरीजों को ही असुविधा नहीं हो रही है, बल्कि स्टाफ भी परेशान बताया जाता है। सूत्र बताते हैं कि अस्पताल के जर्जर वार्डों की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रबंधन बारिश खत्म होते ही यह मुद्दा भूल जाता है और जैसे ही शहर में झमाझम बारिश होती है मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार भी जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में कुछ ऐसे ही हालात बन गए हैं।