गुना। बीनागंज-चांचौड़ा क्षेत्र में नगर परिषद की लापरवाही के चलते एक छात्र की जान खतरे में पड़ गई। घर से स्कूल जाने के निकला छात्र अचानक गहरी नाली में गिर गया, जिसके बाद आम नागरिकों ने नगर परिषद को जमकर कोसा और सड़क पर बैठकर रो रहे छात्र को ढांढस बंधाया गया।
जानकारी के मुताबिक बीनागंज के चांचौड़ा रोड पर सड़क के दोनों तरफ गहरी नाली जगह-जगह खुली पड़ी हुई है। जिनके ऊपर बने फुटपाथ को लोग एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। शनिवार को भी एक छात्र स्कूल जाने के लिए निकला और नाली के ऊपर बने फुटपाथ पर चल रहा था तभी चांचौड़ा पर खुली पड़ी हुई नाली में वह गिर पड़ा। नाली की गहराई इतनी ज्यादा था कि छात्र पूरी तरह कीचड़ में लिपट गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए छात्र को बाहर निकाला, लेकिन नाबालिग इस हादसे से इतना डर गया था कि वह सड़क पर बैठकर ही रोने लगा। इसके बाद स्थानीय रहवासियों ने उसे ढांढस बंधाया। एक नागरिक छात्र को अपने घर ले गया, उसे नहलाया गया और घर से कपड़े मंगवाकर यूनीफॉर्म बदलवाई गई। इस हादसे को देखकर स्थानीय नागरिकों ने एक और नगर परिषद की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि नाली जगह-जगह खुली पड़ी हुई है, जिसके चलते जनहानि तक हो सकती है। चांचौड़ा रोड पर छात्र के नाली में गिरने की घटना का वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो वायरल हो रहा है और स्थानीय नागरिक नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।