एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाएगी पुलिस


गुना। केंद्र सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए देशव्यापी अभियान एक पेड़ माँ के नाम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने व इस दिशा में सकारात्मक कार्यवाही को बढ़ावा देने के लिए जन-जन को अपनी-अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे बातावरण में हरियाली व स्वच्छ पृथ्वी का निर्माण हो सके। इस अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर प्रदेश में जिला स्तर पर पुलिस की समस्त इकाइयों में 11 जुलाई को समय प्रात: 11 बजे एक साथ पेड़ माँ के नाम पहल में सहभागिता करते हुए निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना परिसरों में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी मां के सम्मान में पेड़ रोपे जाएंगे। इसके लिए गुना पुलिस की जिलेवासियों से अपील है कि हरित स्थान: पुलिस थाना फतेहगढ़ क्षेत्र में बृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी शामिल होकर अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाएं अथवा र्दुभाग्यवश किसी की मां जीवित न हों तो उनकी स्मृति में पेड़ अवश्य लगाएं।