गुना। नारायणपुरा स्थित बंद पड़े शक्कर कारखाने को पुन: चालू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने, कारखाना परिसर में हो रहीं चोरी की घटनाओ पर तुरंत रोक लगवाने तथा पूर्व के समस्त संबंधित किसानों व कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि गुना जिले की राघोगढ़ तहसील में नारायणपुर शक्कर कारखाना वर्ष 2000 में शुरू किया गया था। शक्कर कारखाना के शुरू होने से ही आसपास के क्षेत्र के किसानों की तरक्की के द्वार खुल गए थे। ओलावृष्टि,अतिवृष्टि व सूखा इत्यादि प्राकृतिक प्रकोप से नष्ट होने वाली फसलों की बजाय किसान गन्ने की खेती करने लगे थे जिससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा था। लेकिन अचानक घाटे का सौदा बताकर वर्ष 2017-18 में इस कारखाने को किसानों से बिना कोई सलाह मशवरा किए बंद कर दिया गया। बंद होने तुरंत बाद से ही इसे चालू करने को लेकर किसान लगातार आंदोलन चला रहे हैं लेकिन उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। विगत वर्ष आयोजित किसान महापंचायत हो या अक्टूबर माह में निकाली गई विशाल किसान रैली हो जिसमें सैंकड़ों किसानों ने शक्कर कारखाना को चालू करने की मांग पर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था लेकिन अभी तक कोई जवाब जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को नहीं दिया गया है। पिछली वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही उम्मीदवारों ने कई चुनावी सभाओं में जनता के सामने घोषणा की थी चुनाव जीतने के बाद वो इस कारखाने को शुरू कराएंगे। चुनाव में जनता ने वोट भी उन्हें इसी उम्मीद से दिया था कि कारखाना चालू हो लेकिन चुनाव के बाद कोई भी विधायक या मंत्री इस कारखाने को लेकर चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं। सरेआम चोरी हो रही है कोई इनकी तरफ ध्यान नही दे रहा है।