विष्णुपुरा घटना के विरोध में संतजनों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन


गुना। जिले के विष्णुपुरा गांव में महिला के साथ मारपीट मामले में आरोपियों के अवैध अतिक्रमण तोडऩे के दौरान निर्दोष लोगों पर दर्ज किए गए केस वापस लेने के समर्थन में साधु-संत भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं। शुक्रवार को महामण्डलेश्वर पुरुषोत्तमदास और महंत हनुमानदास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह से मुलाकात की है।
विष्णुपुरा घटना को लेकर हुई चर्चा के संतों ने कलेक्टर से हुई बातचीत पर संतुष्टि जाहिर की है। बताया गया है कि कलेक्टर ने क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके लिए वन विभाग को अतिरिक्त बल उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया है। ज्ञापन देने वाले संत समाज और ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि रामवती बाई और उसके पति के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों ने 200 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। विवाद की असली जड़ यही है। जबकि पीडि़त पक्ष की मामूली सी जमीन को लेकर आरोपियों ने मारपीट कर दी। बाद में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव के 22 लोगों पर नामजद औद 300 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि पुलिस ने ऐसे लोगों के नाम एफआईआर में शामिल कर लिए हैं, जिन्होंने न तो थाने में प्रदर्शन किया और न ही पुलिस वाहनों की तोडफ़ोड़ की थी। इसलिए ग्रामीणों को लगता है कि विष्णुपुरा मामले में अभी भी सही कार्रवाई नहीं हो सकी है। कलेक्टर ने पूरे मामले की एक बार दोबारा समीक्षा कर सही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।