एनएफएल विजयपुर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला का किया गया आयोजन


प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में पूरे देश के साथ जिले में भी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संपूर्ण जिले में टीबी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही टीबी उन्मूलन हेतु सामाजिक सहभागिता का प्रयास जारी है।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याील के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गुना के नेतृत्व में विगत दिवस नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड विजयपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएफएल विजयपुर के इकाई प्रमुख श्री विनय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। विशेष अतिथि महाप्रबंधक एच आर श्री डीएस तोमर, मुख्य वक्ता के रूप में जिला क्षय अधिकारी डॉ. अमित श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी कर्मचारियों अधिकारियों को टीबी से संबंधित जानकारी प्रदान की। टीबी के लक्षण, बचाव एवं उपचार के साथ ही डॉक्टर श्रीवास्तव द्वारा क्षय उन्मूलन हेतु सामाजिक सहभागिता के लिए भी अपील की गई। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव के आग्रह पर मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने अपनी इकाई को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करने एवं टीबी मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया। श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीबी की बीमारी कभी भी, किसी को भी और कहीं भी लग सकती है इसलिए हमें बचाव की पूर्ण जानकारी होना चाहिए और यदि टीबी के लक्षण के साथ कोई व्यक्ति हमारे आसपास दिखाई देता है तो उसे तुरंत चिकित्सालय पहुंचने की सलाह भी देना चाहिए।