उज्जैन से क्षिप्रा नदी का जल लेकर गुना पहुंचे कांवडि़ए


गुना। श्रावण के पवित्र मास में गुना निवासी युवकों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गुना तक कांवड़ यात्रा पूरी कर ली है। 9 दिनों की यात्रा के बाद कांवडि़ए गुना पहुंच गए हैं। कांवडिय़ों द्वारा सोमवार को उज्जैन की क्षिप्रा नदी के पवित्र जल से हनुमंता मंदिर प्रांगण में विराजमान भगवान भूतेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। इस कांवड़ यात्रा में 11 साल का नन्हा कांवडिय़ा आकर्षण का केंद्र रहा। जिसने यात्रा के रूट पर कांवडिय़ों का स्वागत करने वाले लोगों को भी हैरान कर दिया।
बता दें कि गुना के पठार मोहल्ला निवासी युवकों ने 28 जुलाई को उज्जैन पहुंचकर क्षिप्रा नदी का पवित्र जल भरकर कांवड़ यात्रा शुरु की थी। कांवडि़ए उज्जैन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मक्सी, शाजापुर, सारंगपुर, पचोर, बीनागंज और रुठियाई होते हुए लगभग 9 दिनों का सफर तय करते हुए रविवार को गुना नेशनल हाइवे स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर गादेर गुफा पहुंच गए हैं। यहां रविवार रात को विश्राम करने के बाद कांवडि़ए सोमवार तड़के अपनी यात्रा शुरु करेंगे और शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए हनुमंता मंदिर पहुंचेंगे। यहां लाव-लश्कर, ढोल-नगाड़ों और बम-बम भोले के जयकारों के बीच भगवान भूतेश्वर महादेव पर क्षिप्रा नदी का पवित्र जल अर्पित करते हुए अभिषेक व पूजन किया जाएगा। लगभग 9 दिनों की यात्रा पूरी करने के बावजूद कांवडिय़ों के चेहरों पर थकान की शिकन भर नजर नहीं आई। इस यात्रा में शामिल 11 वर्षीय बालक कान्हा पाल सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कान्हा ने भी 28 जुलाई को 11 किलो वजनी कांवड़ लेकर अपनी यात्रा शुरु की और बिना रुके अपने साथियों का पूरा साथ निभाते हुए गुना पहुंच गया है। कान्हा की उपलब्धि पर पठार मोहल्ला के नागरिकों ने खुशी जाहिर की है। बताया गया है कि सोमवार को कान्हा सहित सभी कांवडिय़ों का जोरदार स्वागत किया जाएगा।