बाईक सवार युवक को दो वाहनों ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत


गुना। गुना-झागर रोड पर हुए एक हादसे में घायल बाईक सवार युवक की इलाज के दौरान भोपाल जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। युवक को पहले एक जीप ने टक्कर मारी, इसके बाद सामने से आ रहा ट्रक उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया।
जानकारी सामने आई है कि झागर चौकी क्षेत्र के चिलका गांव में रहने वाला 34 वर्षीय लक्ष्मण सहरिया गुरुवार को घर का राशन लेने के लिए बेरखेड़ी जा रहा था। यहां पहुंचने से पहले ही गुना रोड पर लक्ष्मण सहरिया की बाईक में एक जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लक्ष्मण सहरिया की बाईक अनियंत्रित हो गई, वह संभल पाता इससे पहले ही सामने से आ रहे ट्रक ने बाईक को रौंद दिया। दुर्घटना को अंजाम देने वाले दोनों वाहन मौके से फरार हो गए। ट्रक की चपेट में आने से लक्ष्मण सहरिया के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हुए थे, भारी मात्रा में खून बह गया था। लिहाजा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण सहरिया को उच्च उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया। हालांकि बीनागंज पहुंचने पर लक्ष्मण की मौत हो गई। लक्ष्मण सहरिया का शव लेकर लौट रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि गुना से भोपाल ले जा रहे एम्बुलेंस चालक ने लक्ष्मण सहरिया के शव को बीनागंज में एक दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर उसमें शिफ्ट कर दिया था। सरकारी एम्बुलेंस के चालक ने पहले उनसे एक हजार रुपए डीजल भरवाने के लिए मांगे, जो उन्होंने दे भी दिए। लेकिन जैसे ही एम्बुलेंस चालक गुना पहुंचा वह दो हजार रुपए की मांग करने लगा। इस तरह मामले में एम्बुलेंस चालक द्वारा भ्रष्टाचार करने और मृतक के परिजनों से रुपए मांगने का मामला भी सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की है।