चोरों की पुलिस को चुनौती, सबसे सुरक्षित इलाके को बनाया निशाना


गुना। शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। इस बार तो बदमाशों ने न केवल शहर के भीतर सर्वाधिक सुरक्षित माने जाने प्रशासकीय परिसर के बीचों-बीच स्थित शासकीय केंटीन के ताले चटाककर पुलिस को सीधे चुनौती पेश कर दी है बल्कि पुलिस गश्त को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।
बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं। इन सभी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इसके बाद बदमाशों के हौंसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने जिला न्यायालय परिसर और एसडीएम, जिला पंचायत कार्यालय के बीचों-बीच गुजरने वाले मार्ग पर संचालित शासकीय केंटीन को ही साफ कर दिया। वारदात इसलिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि बदमाशों ने केंटीन का एक नहीं बल्कि तीन-तीन ताले चटकाए, जिनमें सेंटर लॉक भी शामिल है। इसके बाद केंटीन में रखे कुछ नगदी, गैस सिलेंडर, नाश्ता बनाने के उपकरण आदि चोरी कर लिए गए। केंटीन संचालक राकेश जैन के मुताबिक लगभग 8 से 10 हजार रुपए का सामान उनकी दुकान से चोरी हुआ है। संचालक के मुताबिक बीते 5 सालों में शासकीय केंटीन में चोरी की यह कम से कम तीसरी वारदात है। घटना सामने आने के बाद पुलिस की रात्रि गश्त भी सवालों के घेरे में है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को तीनों ताले चटकाने में काफी समय लगा होगा। इस दौरान पुलिस या किसी चौकीदार की नजर उनपर नहीं पड़ी और कई घंटों की मशक्कत के बावजूद चोर अपनी मंसूबे में सफल हो गए। फिलहाल केंटीन संचालक ने कैंट थाने में आवेदन दे दिया है और बदमाशों को पकडऩे की गुहार लगाई है।