विधायक प्रियंका पेची ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश


चाचौड़ा। वन विभाग द्वारा आयोजित 'अनुभूति' कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्कूली छात्राओं को प्रकृति के करीब लाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेची मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
शासकीय विद्यालयों की छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ स्थानीय वन क्षेत्र में पहुंचीं, जहाँ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें जंगल का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं को क्षेत्र के धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के स्थलों, जैसे बाघ बागेश्वर मंदिर एवं अंबाला धाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) सौरभ द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ छात्राओं को जंगल की पारिस्थितिकी समझाई। उन्होंने वन क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न पशु-पक्षियों, औषधीय पौधों और जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला। वन विभाग की ओर से छात्राओं को ज्ञानवर्धक चित्रयुक्त पुस्तकें, थैले और कैप भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रियंका पेची ने कहा जंगलों का संरक्षण केवल विभाग की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रकृति से जुड़ाव हमें बेहतर इंसान बनाता है। मैं चाहती हूँ कि आज यहाँ मौजूद प्रत्येक छात्रा अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे। रेंजर सौरभ द्विवेदी ने कहा कि आज की छात्राएं ही देश का भविष्य हैं। यदि वे अभी से प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनेंगी, तो भविष्य में एक सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण होगा। कार्यक्रम में एसडीएम चाचौड़ा रवि मालवीय, टीआई चाचौड़ा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भोला सोनी, कल्लू शर्मा, रश्मि शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।