गुना। दलवी कॉलोनी में स्थित मीनाक्षी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ओपीडी पूरी तरह निशुल्क रखी गई, जबकि कई महत्वपूर्ण जांच बेहद रियायती दरों पर कराई गईं।
मीनाक्षी हॉस्पटल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग से संबंधित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिनेश कुशवाह, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. बीएस कुशवाह, जनरल सर्जन डॉ. बीएल कुशवाह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके श्रीवास्तव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर मीणा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन गांगेल और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश पाटिल ने मरीजों का परीक्षण किया और उपचार संबंधी सलाह दी। शिविर में सुबह से ही जिलेभर से आए मरीजों की भीड़ देखी गई। लोगों ने निशुल्क ओपीडी और रियायती दरों पर जांच की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। बता दें कि मीनाक्षी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. दिनेश सिंह कुशवाह द्वारा कई वर्षों से ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से चलित स्वास्थ्य वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें चिकित्सक सहित पैरामेडिकल स्टाफ दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर रोगियों का परीक्षण करते हैं और निशुल्क दवाएं देते हैं। सामाजिक परोपकार के सिलसिले को जारी रखते हुए मीनाक्षी हॉस्पिटल ने अब निशुल्क शिविर के माध्यम से एक ही जगह कई बीमारियों का उपचार मुहैया कराया, जिसका बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया है।
मीनाक्षी हॉस्पिटल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
