गुना। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा एसडीएम चांचौड़ा में बैठक आयोजित कर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना अभिषेक दुबे, चांचौडा़ एसडीएम रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा अमित सोनी सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सभी अधिकारियों का परिचय लेने के बाद उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सीईओ जनपद चांचौड़ा को निर्देशित किया कि सभी इंजीनियर फील्ड में जाकर कार्य की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि आवासों की फिनिशिंग उच्च गुणवत्ता की हो। यह भी ध्यान दिया जाए कि आवास निर्माण के लिए चयनित स्थल समतल हो और किसी प्रकार की ढलान या गड्ढे वाली जगह न हो। पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
चांचौड़ा में कलेक्टर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
