गुना। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल के तत्वावधान में शहर के लक्ष्मीगंज स्थित जयपुर हाइट्स में 10 से 31 जनवरी तक एक विशेष अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिनों तक चलने वाली यह कार्यशाला पूरी तरह से प्रस्तुतिपरक होगी, जिसमें युवाओं को रंगमंच की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा।
कार्यशाला के प्रशिक्षक और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के प्रशिक्षित युवा रंगकर्मी मधुर जैन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह समझाना है कि रंगमंच केवल फिल्मों की चकाचौंध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषय प्रोसेनियम थिएटर, स्वर-प्रक्षेपण और देहाभिनय, मंच अनुशासन और सामूहिक अभिनय प्रक्रिया, विचार-विमर्श, अभ्यास सत्र और नाट्य अभ्यास की बारीकियां से परिचित और प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला की सबसे बड़ी विशेषता गुना की स्थानीय लोक कथाओं को देशभर में प्रचारित करना है। प्रतिभागी अपने साथ क्षेत्रीय लोक कथाएं लेकर आएंगे, जिन्हें अभिनय के माध्यम से तराशा जाएगा। इन कथाओं में से एक चुनिंदा कहानी को लोक कला, लोक नृत्य और संगीत के सामंजस्य के साथ एक नाटक के रूप में तैयार किया जाएगा। जिसका प्रस्तुतिकरण फरवरी महीने में शहर के सांस्कृतिक भवन मानस भवन में उन्हीं कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जो कार्यशाला में अभिनय के वास्तविक स्वरूप को जीते हुए नजर आएंगे। आयोजकों का लक्ष्य ऐसे कलाकार तैयार करना है जो अपनी जीवंत प्रस्तुति से पात्रों में जान फूंक सकें।
रंगमंच पर नजर आएंगी गुना की भूली-बिसरी लोक कथाएं