हनुमान टेकरी सहित धार्मिक स्थलों पर बनाई जा रही रील


गुना। जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल श्री हनुमान टेकरी मंदिर स्थल पर फिल्माई गई आपत्तिजनक वीडियो रील वायरल होने के बाद बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं तथा जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष समेत प्रबुद्ध नागरिकों ने दो अलग अलग ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए विभिन्न  धार्मिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक स्थलों पर रील बनाने पर रोक लगाने का आदेश जारी करने की मांग की है।
कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर के टूर पर होने से डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा को सौंपते हुए प्रशासन को अवगत कराया गया कि गुना जिले के धार्मिक स्थलों श्रीहनुमान टेकरी मंदिर, बजरंगगढ़ किला, बीस भुजा देवी मंदिर बजरंगगढ़, शिव मंदिर गादेर, निहाल देवी सिरसी आदि धार्मिक, ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर कतिपय युवक युवतियों द्वारा सस्ती लोकप्रियता और निजी लाभ के लिए फूहड़ तथा आपत्तिजनक वीडियो रील आदि बनाकर भद्दे म्यूजिक के साथ में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है। उक्त गतिविधियों का इन धार्मिक, पुरातात्विक तथा ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण अथवा उनके ऐतिहासिक महत्व से कोई सरोकार नहीं होता। ज्ञापन में कलेक्टर से मांग की गई है कि नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (1) के अंतर्गत संज्ञान लेते हुए इन ऐतिहासिक महत्व के मंदिरों, स्थलों तथा इमारतों में बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के रील बनाने, वीडियोग्राफी करने तथा आपत्तिजनक फोटोग्राफी करने को निषेध घोषित करते हुए, आदेश के उल्लंघन की दशा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 तथा अन्य साइबर विधियों के अंतर्गत दंडात्मक घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दीपक कुमार रजक, अभिभाषक संघ गुना के अध्यक्ष अरविंद रघुवंशी, अभिभाषक आशीष शिंदे, शैलेंद्र रघुवंशी, दिलीप राजपूत, राजेंद्र खटीक, अनिल रघुवंशी, अनीता पंत, सिद्धार्थ यादव, आलोक शर्मा, शुभम शर्मा, पर्वत नायक, आशीष शर्मा आदि शामिल रहे।