वाहन छोड़कर भागा चालक, 18 नग सिल्लियां बरामद


गुना। बीनागंज वन परिक्षेत्र सीमा से सागवान की अवैध खेप लेकर राजस्थान जा रहे एक एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस वाहन को पकडऩे के लिए बीनागंज वन परिक्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। अंतत: टीम की मेहनत रंग लाई और चालक लकड़ी समेत वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र बीनागंज के रेंजर सौरभ द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन लटेरी से अवैध सागवान भरकर राजस्थान के मनोहर थाना की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने वाहन की घेराबंदी शुरु कर दी। रात करीब 12 बजे बीनागंज बॉर्डर पर अवैध सागवान से भरा वाहन आता हुआ नजर आया, उसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वाहन चालक द्वारा बचने की कोशिश करते हुए रास्ते से गुजर रहे दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि बीनागंज रेंज के अधिकारियों ने वाहन की घेराबंदी कर रखी थी, जिसकी वजह से चालक ने स्वयं को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए देवनारायण मंदिर जाने वाले मार्ग पर वाहन छोड़कर भागना ही उचित समझा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 18 नग सागवान की लकडिय़ां बरामद की गई हैं। साथ ही एक मोबाइल भी वाहन में बरामद किया गया है, जिसके आधार पर वन विभाग की टीम तस्करी करने वाले गिरोह की पड़ताल कर रही है। फिलहाल अवैध सागवान परिवहन करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। बीनागंज रेंज द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को राजसात करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।