गुना। जिले के चांचौड़ा कस्बे में एक सड़क निर्माण को लेकर दो किसानों के बीच लम्बे समय से चला आ रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय द्वारा कुंभराज तहसील की ग्राम पंचायत आंखखेड़ी के ग्राम खंगबरीपुरा में मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण को लेकर एक वर्ष से विवाद को आपसी सहमति से दोनों पक्षों के कृषकों को समझाकर सड़क निर्माण कराने के लिये सहमत किया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप शांतिपूर्वक सड़क निर्माण प्रारम्भ कराया गया। इस विवाद के खत्म होने पर दोनों कृषकों ने खुशी जाहिर की। वहीं नागरिकों ने भी एसडीएम का आभार जताया है।