नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के घर से लगभग 100 मीटर दूर का मामला
-प्रमोद भार्गव
गुना। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा शहर में बिछाई जा रही पाईपलाइन आए दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। सोमवार सुबह पाईपलाइन बिछाने का काम एबी रोड पर किया जा रहा था। इसी दौरान पानी की लाईन फूट गई और हजारों लीटर पेयजल सड़कों पर बह गया और एबी रोड का एक बड़ा हिस्सा धंसक गया।
जानकारी के मुताबिक आईओसीएल द्वारा नानाखेड़ी-हनुमान चौराहा रोड पर पाईपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। इसी कार्य के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के घर से करीब 100 मीटर दूर एबी रोड पर एक प्वाइंट बनाकर पाईप बिछाया जा रहा था। जहां बकायदा बेरीकेट्स लगाकर गड्ढा खोदा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम्पनी द्वारा एबी रोड पर गैस पाईप के लिए गड्ढा करने के दौरान पेयजल परियोजना का पाईप फूट गया। इसके बाद एबी रोड पर अचानक भारी मात्रा में पानी बहने लगा। देखते ही देखते रोड पर तालाबनुमा नजारा दिखने लगा। लोगों ने बारीकी से देखा तो पाईपलाइन फूटने और लगातार पानी भरने की वजह से सड़क का बड़ा हिस्सा धंसक गया था। इसके बाद समाजसेवियों द्वारा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर और नगरपालिका सीएमओ तेजसिंह यादव को इस मामले की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि नगरपालिका और कम्पनी ने संयुक्त रूप से प्रयास शुरु किए। सबसे पहले पेयजल सप्लाई को रोका गया। हालांकि पाईपलाइन में हजारों लीटर पानी भरा हुआ था, जो पहले ही सड़क पर बह चुका था।
स्कूली बच्चों को हो सकता था खतरा
बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना सामने आई उसके कुछ ही देर बाद बच्चों के स्कूल जाने का सिलसिला शुरु हो जाता है। ऐसे में आशंका थी कि अगर बच्चे इस मार्ग से गुजरते तो सड़क धंसकने की वजह से उनके वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते थे। हालांकि जागरुक लोगों ने मोर्चा संभाला और आवागमन रुकवाया गया, ताकि किसी तरह की परेशानी राहगीरों को न हो।
पेयजल सप्लाई हुई बाधित
पेयजल की पाईपलाइन फूटने के बाद एबी रोड से लगी कई कॉलोनियों में सोमवार सुबह सप्लाई नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक न्यू सिटी कॉलोनी, दलवी कॉलोनी सहित आसपास के एक बड़े इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन लोगों के घरों में ट्यूबवैल हैं, पड़ोसियों ने उनकी मदद से काम चलाया।
दुकानों में भर गया पानी
एबी रोड पर पेयजल लाईन फूटने के बाद हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा था। पानी की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि यह देखते ही देखते दुकानों में भर गया। सूचना मिलने पर एबी रोड क्षेत्र में दुकान संचालित करने वाले दुकानदार भी अपने घरों से दौड़े और दुकानों की स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अधिकांश दुकानें बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित हैं, जिन दुकानदारों का सीमेंट फर्श पर रखा हुआ था उनका कुछ नुकसान हुआ है। हालांकि दुकानदारों ने नुकसान का आंकलन कर नगरपालिका को जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि कई दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।