गुना। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है। वीडियो में दिखाई दे रहा एक युवक जन-जन की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, जिसे सुनकर लोगों में आक्रोश पनप गया है। गुना शहर सहित जिलेभर में श्रद्धालुओं द्वारा युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस थानों में आवेदन दिए जा रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए गुना हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को शहर कोतवाली में आवेदन दिया है। मंच के जिला संयोजक दीपक रजक के नेतृत्व में रामेश्वर पंत और हनी सुखीजा ने लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मंच के मुताबिक उन्हें पता चला कि वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स मारकी महू निवासी जय सिंह पाल है। यह युवक जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के बारे में कर रहा है, वह अक्षम्य और अशोभनीय है। युवक की बातें सुनकर धर्मप्रेमी लोगों में जमकर आक्रोश पनप रहा है। लोग सोशल मीडिया पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के अलावा युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिरसी थाने में भी स्थानीय नागरिकों ने युवक के खिलाफ आवेदन दिया है।