गुना। झमाझम बारिश का इंतजार खत्म हो गया है। शहर में बीते कुछ घंटों के दरमियान सावन की झड़ी लग गई है और तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 33 घंटों में 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। अब तक बूंदाबांदी और रिमझिम तरीके से बरस रहे बादलों ने रफ्तार तेज कर ली है, जिसे देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक शहर में शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार शाम 5.30 बजे तक 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक 46.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 27.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। खास बात यह है कि जब-जब भी बादलों ने अमृत रूपी पानी बरसाया, उसकी रफ्तार देखकर लोगों के चेहरे खिल गए। इस वजह साफ है कि गुना में मानसून की आमद के साथ ही बारिश की रफ्तार इतनी धीमी थी कि बरसात का सीजन नजर ही नहीं आ रहा था। लेकिन जिस तरह बादलों ने अब मेहरबानी की है, उसे देखकर लगता है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में अच्छी बरसात गुना जिले में दर्ज होगी। इस दौरान शहर के जलस्त्रोतों में पर्याप्त पानी जमा होने की भी उम्मीद है। दरअसल इस सीजन में अब तक गोपीकृष्ण सागर बांध के गेट नहीं खोले गए हैं, जिससे लोगों को बारिश का पर्याप्त लुत्फ नहीं मिल पा रहा था। इसी तरह शहर में स्थित भुजरिया और सिंगवासा तालाब भी अब तक ओवरफ्लो नहीं हुए हैं। कुछ अन्य बड़े तालाबों की स्थिति भी ठीक नहीं है। इसी बीच मौसम विभाग ने गुना में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दरमियान 50 मिलीमीटर या उससे कहीं अधिक बारिश दर्ज होने की पूरी संभावना है।